राम जेठमलानी. पाकिस्तान के सिंध से आया वो रिफ्यूजी लड़का, जिसने मुंबई के एकमैले-कुचेले रिफ्यूजी कैम्प में कसम खाई कि अब कभी गरीब नहीं होऊंगा. और अपनी मौतके 95 बरसों तक उस कसम को निभाया. उनको हिंदुस्तान के सबसे महंगे वकीलों में एकमाना गया. कहते हैं कि एक सुनवाई में हाजिर होने का वो 25 लाख रुपये लेते थे. देखेंवीडियो.