कंपटीमार, नाम के ही मुताबिक ये किलर लोगों की कनपटी पर वार कर उनकी जान लेता. येकिलर इतना शातिर था कि अब तक 10 से ज्यादा जगहों पर हमले कर चुका था. फिर भी पहचानके नाम पर पुलिस के पास इसकी फोटो या हुलिया तक नहीं था. अपने पूरे क्रिमिनल जीवनके दौरान इस किलर ने 70 लोगों की जान ली. कौन था कंपटीमार और कैसे पकड़ा गया,जानेंगे इस एपिसोड में. वीडियो देखें.