तारीख: 1500 साल पुराना कालिंजर का किला जो शेरशाह सूरी की मौत का कारण बना
कालिंजर के किले का इतिहास क्या है? मान्यता के अनुसार कालिंजर भगवान शिव का एक नाम है. जिसका मतलब होता है- जर का काल. यानी समय का काल. कहा जाता है कि समुद्रमंथन के बाद जब हलाहल विष निकला. शिव ने कालिंजर में ही इस विष को अपने गले में धारण किया था.
कमल
26 अप्रैल 2024 (Published: 09:30 IST)