तारीख: जूनागढ़ के नवाब की कहानी, शेरों से दोस्ती और कुत्तों की शादी
भारत में नवाबों के 'नवाबी किस्से' तो आपने खूब सुने होंगें. लेकिन इस एपिसोड में आपको सुनाएंगे, कहानी Junagadh के महाराजा की. जिनके पशु प्रेम के चलते न सिर्फ कुत्तों की 'चांदी' कटी. बल्कि उन्हीं की वजह से आज भारत में शेर बचे हुए हैं.