तारीख: उन 444 दिनों का इतिहास जब ईरान ने अमेरिका को रुलाए रखा!
1979 की ईरानी क्रांति या कह लीजिए कि इस्लामिक क्रांति की शुरुआत कैसे हुई?
Advertisement
4 नवंबर, 1979 को अमेरिका के विदेश मंत्रालय के टेलीफोन की घंटी बजती है. फोन ईरान के अमेरिकी दूतावास से था. और कॉल पर थीं ऑफिसर एलिजाबेथ स्विफ्ट. एक ही सांस में उन्होने कहना शुरू किया, “ईरानियों ने हमला कर दिया है. भीड़ दीवार फांदकर अंदर घुस रही है. दूतावास पर कभी भी कब्जा हो सकता है''. स्विफ्ट अभी फोन पर ही थी तभी ईरानियों ने दूतावास की पहली मंजिल में आग लगा दी (1979 Iran Crisis). सभी कर्मचारी बाहर की तरफ भागे. दूतावास के स्टाफ को मैन गेट खोलना पड़ा. फोन कटने से पहले स्विफ्ट के आखिरी शब्द थे- वी आर गोइंग डाउन. पूरी स्टोरी के लिए वीडियो देखें.