1827 की बात है. ब्रिटिश फौज़ में एक सैनिक हुआ करता था. नाम था, जेम्स लुइस उर्फ़चार्ल्स मेसन. मेसन को पुराने सिक्के इकट्ठे करने का शौक था. इसलिए उसने फौज कीनौकरी छोड़ दी और पंजाब के इलाके में विचरने लगा. पंजाब के इलाके में कई जगह खुदाईमें उसे पुरातन सिक्के मिले. इसी सिलसिले में 1829 के आसपास वो मोंटगॉमरी पंहुचा.आज के हिसाब से ये पाकिस्तान के हिस्से वाले पंजाब का साहीवाल जिला है. देखेंवीडियो.