मशहूर एक्टर परिक्षित सहनी की किताब 'नॉन कन्फर्मिस्ट मेमरीज़ ऑफ माई फादर बलराजसहनी'. जिसे पेंग्विन ने छापा है. किताबवाला के इस एपिसोड में एडिटर सौरव द्विवेदीने परिक्षित सहनी से इस किताब और सिनेमा से जुड़े कई सवाल पूछे. जिसका उन्होंनेविस्तार से जवाब दिया. वैसे कई लोगों को इनके नाम को लेकर भी कन्फ्यूज़न की स्थितिबनी रहती है, परिक्षित सहनी ने अपने नाम से जुड़ा किस्सा भी बताया. फिल्म 3इडियट्स, पीके और लगे रहो मुन्ना भाई जैसी फिल्मों में काम कर चुके परिक्षित सहनीकी किताब में क्या-क्या खास बातें हैं, इसे जानने के लिए ये वीडियो आपको ज़रूरदेखना चाहिए. इस वीडियो में आपको किताब की जानकारी के अलावा मशहूर एक्टर बलराज सहनीके बारे में भी कई नई बातें भी पता चलेंगी.