बैठकी: ट्रांसमॉडल खुशी शेख कैसे बनीं सोशल मीडिया स्टार? ट्रांसजेंडर्स को लेकर फैले झूठ पर क्या बताया?
खुशी शेख ट्रांसजेंडर कम्युनिटी से हैं. उन्हें बचपन से ही डांस करना पसंद है. सोशल मीडिया पर उनके डांस ने उनकी जिंदगी बदल दी. 'दी लल्लनटॉप बैठकी' के इस एपिसोड में खुशी ने अपने डांस के जुनून, अपनी लाइफ वैल्यू और एक ट्रांस व्यक्ति के रूप में अपने संघर्षों के बारे में बातचीत की है.