हमारा स्पेशल शो, तारीख़. इसमें हम सुनाते हैं उस तारीख़ से जुड़ी भारत की ऐतिहासिककहानियां. आज है 4 अगस्त और आज की तारीख़ का संबंध है भारत के पहले परमाणु रिएक्टरसे. क़िस्से की शुरुआत करते हैं 1945 से. 6 अगस्त की तारीख़. जापान में सुबह के सवाआठ बज रहे थे. एक ज़ोर का धमाका हुआ और कुछ ही मिनटों के अंदर एक हंसता-खेलता शहरराख के ढेर में तब्दील हो गया. हम दूसरे विश्व युद्ध के दौरान जापान पर हुए परमाणुहमले की बात कर रहे हैं. इसके ठीक 3 दिन बाद यानि 9 अगस्त को दूसरा बम नागासाकी परगिरा. और दुनिया हमेशा के लिए बदल गई. देखिए वीडियो.