यू ट्यूब पर 01 सितंबर को रिलीज़ हुए हमारे ‘गेस्ट इन दी न्यूज़ रूम’ के लेटेस्टएपिसोड का एक चंक खूब वायरल हुआ. इसमें गायक यो यो हनी सिंह ने गांजे और उसके असरपर चर्चा की. और इसके बाद ये चर्चा फिर शुरु हुई कि बाईपोलर डिसऑर्डर और कैनेबिस काया गांजे का क्या रिश्ता है? बाइपोलर डिसऑर्डर यानी एक ऐसी मानसिक स्थिति जिसमेंव्यक्ति के बिहेवियर और सोच में समय-समय पर बड़ा बदलाव आता रहता है. कभी उत्साह कीआंधी चलती है और कभी उदासी की लहर. ये जिज्ञासा कुछ बुनियादी सवालों के रथ पर सवारहै. जैसे, गांजे में कौन से केमिकल्स होते हैं ? वो शरीर में कैसे असर करते हैं ?और कैसे उनकी वजह से बाइपोलर डिसऑर्डर हो सकता है? जानने के लिए देखें पूरी एक्सप्लेनर.