कहानी पाटलिपुत्र (Patliputra) की. पटना (Patna) ही पाटलिपुत्र है. ये बात आज हमेंमालूम है. लेकिन महज 130 साल पहले तक आर्कियोलॉजिस्ट्स के लिए पाटलिपुत्र एक अबूझपहेली था. यूं 1780 से ही इतिहासकार पटना और पाटलिपुत्र का कनेक्शन जोड़ने में लगेथे. लेकिन ये दोनों शहर एक ही हैं - ये बात बिना सबूतों के प्रूव नहीं हो सकती थी.साल 1878 में आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया के डायरेक्टर जनरल, एलेक्सेंडर कनिंघमने इलाके का सर्वे किया. वीडियो देखें.