अफीम (Opium)- एक छोटा सा पौधा जिस पर पैदा होता है एक फूल, इस फूल के बारे मेंइतिहासकार और लेखक अमिताव घोष अपनी किताब, Smoke and Ashes में लिखते हैं,“ऐसा लगता है कि इस फूल ने बहुत पहले से इंसानों से एक अजीब रिश्ता बना लिया है. होसकता है इस पौधे ने अपनी केमिस्ट्री ही ऐसी विकसित की हो, कि इंसान इसे फैलाएं.शायद इसीलिए अफीम की कोई जंगली किस्म नहीं होती. इसे हमेशा इंसानों ने उगाया है.विडंबना ये कि अपनी ही बर्बादी के लिए.” तारीख में बताएंगे इसी अफीम के इतिहास कीकहानी, वीडियो देखिए.