दुनिया के कई देशों में इन दिनों दूसरा विश्व युद्ध खत्म होने की 77वीं वर्षगांठमनाने की तैयारी चल रही है. विश्व युद्ध की चर्चा होने पर भारत के एक शहर का जिक्रभी छिड़ जाता. एक ऐसा शहर जिस पर दोनों विश्व युद्ध में बम बरसाए गए. एक बार जर्मनीऔर दूसरी बार जापानियों के निशाने पर आया. खैर, ये शहर आज यानी 22 अगस्त को अपनीस्थापना के 383 साल पूरे होने का जश्न मना रहा है. नाम है मद्रास जिसका वर्तमान नामचेन्नई है लेकिन ऐतिहासिक परिपेक्ष्य के लिए हम मद्रास नाम ही यूज़ करेंगे क्यूंकिकहानी इसी नाम से जुड़ी हुई है. देखें वीडियो.