1816 की गर्मियां. यूरोप में यूं तो गर्मियां खुशनुमा अहसास देती हैं लेकिन वो सालआपदा लाया था. इंडोनेशिया में उस साल माउंट तम्बोरा नाम का एक ज्वालामुखी फटा औरयूरोप तक आसमान धुंए और राख से भर गया. भैंस, बकरी, मुर्गी जब इनमें से कुछ ना बचातो लोगों ने अपने घोड़ों को मारकर खाना शुरू कर दिया. बड़ी दिक्कत ये थी कि ट्रेवलकरने का एकमात्र जरिया घोड़े ही थे. इस आपदा में अवसर ढूंढने वाला एक आदमी था, कार्लड्राइस. देखें वीडियो.