तारीख: अमेरिका की ये प्रजाति खत्म क्यों हो गई? इतिहास सुन खौफ से भर जाएंगे
जानकारों का एक धड़ा मानता है कि ये खोपड़ियां एक संगठित, सोची-समझी मुहिम का सबूत हैं.
Advertisement
साल 1892 में खींची गई ये तस्वीर, अमेरिका के मिशिगन कार्बन वर्कस के बाहर ली गई थी. बता दें कि 18 वी शताब्दी के शुरुआत में बाइसन, जिसे कमोवेश भैंसा समझ सकते है.इनकी जनसंख्या करीब तीन से छह करोड़ थी. वहीं जब ये तस्वीर ली गई, तब जंगलों में इनकी संख्या महज 456 रह गई थी. एक पूरी की पूरी प्रजाति के पीछे हाथ धो कर पड़ने की क्या वजह थी. इस तस्वीर का क्या इतिहास है और विदेशी ताकतें अपना अधिकार जमाने के लिए किस हद तक जा सकती हैं जानते हैं आज के एपिसोड में.