लल्लनटॉप अड्डा: 'गन्स एंड गुलाब्स' वाले गुलशन देवैया ने स्टाइलिंग के टिप्स दिए, एक वादा भी कर गए
गुलशन देवैया ने बताया कि क्रिएटिविटी और अनुशासन के बीच संतुलन बनाकर रखने वाले लोग ही टॉप पर पहुंचते हैं.
Advertisement
‘गन्स एंड गुलाब्स’ वेब सीरीज में काम कर चुके गुलशन देवैया (Gulshan Devaiah) लल्लनटॉप अड्डा में पहुंचे थे. उन्होंने अपने फैशन सेंस और किरदारों की तैयारी के बारे में बात की. उन्होंने स्टाइलिंग के टिप्स भी दिए हैं. पूरी बातचीत सुनने के लिए वीडियो देखें.