गेस्ट इन दी न्यूजरुम में इस बार एक्टर और NSD के पूर्व डायरेक्टर राम गोपाल बजाजआए. उन्होंने नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी, इरफ़ान खान, आशुतोष राणा, रघुवीर यादव और अनुपमखेर जैसे फेमस एकटर्स को एक्टिंग सिखाई है. राम गोपाल बजाज, बज्जू भाई के नाम से भीमशहूर हैं. उन्होंने NSD के दिनों के कई किस्से शेयर किए. बज्जू भाई ने अपनीएक्टिंग स्किल्स की एक झलक भी न्यूजरूम में दिखाई. NSD में लोग एक्टिंग कैसे सीखतेहैं, जानने के लिए सौरभ द्विवेदी के साथ राम गोपाल बजाज का पूरा इंटरव्यू देखें.