इस एपिसोड में गेस्ट इन द न्यूजरूम में हमारे गेस्ट हैं मशहूर फिल्ममेकर ‘नागराजमंजुले’. बात चीत के दौरान उन्होंने बताया कि दलित होने के कारण उन्हें किन किनमुश्किलों का समाना करना पड़ा. इस दौरान उन्होंने फिल्म सैराट और झुंड के बनने कीकहानी भी सुनाई. उन्होंने फिल्म झुंड में अमिताभ बच्चन के साथ काम करने का अपनाअनुभव साझा किया. उन्होंने बताया कि वो बचपन से अमिताभ बच्चन को कितना पसंद करतेथे. जानने के लिए देखें गेस्ट इन दी न्यूजरूम का ये एपिसोड.