गेस्ट इन द न्यूजरूम: जया किशोरी ने कथा से होने वाली कमाई, धीरेंद्र शास्त्री, शादी और महंगे फोन पर क्या कहा?
Jaya Kishori ने Ram Katha और आध्यात्म पर खूब बात की. देखिए पूरा इंटरव्यू...
Advertisement
गेस्ट इन द न्यूजरूम में इस बार स्पिरिचुअल और मोटिवेशनल स्पीकर जया किशोरी (Jaya Kishori)आईं. उन्होंने भजन गाकर राम, कृष्ण और अध्यात्म पर बात की. बहन से नोंकझोंक के किस्से भी सुनाए. जया ने महंगे फोन वाले शौक पर भी बात की. गोलगप्पे और भजन से जुड़े कई किस्से सुनाएं. साथ ही उन्होंने धीरेंद्र शास्त्री और उनकी शादी को लेकर उड़ाई जाने वाली अफवाहों पर भी बात की.