कोटा कोचिंगों का शहर. यहां छात्र घर से दूर IIT JEE और NEET जैसे कॉम्पिटिटिवएग्जाम्स की तैयारी करने आते हैं. लेकिन पिछले कुछ दिनों से कोटा लोगों में चर्चाका विषय बना हुआ है. दरअसल पिछले कुछ दिनों से कोटा में छात्रों की आत्महत्या कीघटनाएं काफी बढ़ी हैं. ऐसे में दी लल्लनटॉप की टीम कोटा पहुंची वहां की स्थिति काजायजा लेने. इस दौरान टीम वहां स्थित राधा कृष्ण के मंदिर गई. मंदिर क्यों गई?दरअसल इस मंदिर की सफेद रंग की दीवारों पर छात्र अपनी मन्नतें लिख कर जाते हैं.वहां लल्लनटॉप की टीम को क्या मिला जानने के लिए देखें वीडियो.