इस बार 'किताबवाला' में हमारे मेहमान थे मशहूर वैज्ञानिक गौहर रज़ा. उनकी किताब'मिथकों से विज्ञान तक' पर हुई इस दिलचस्प बातचीत में हमने ब्रह्मांड की बदलतीकहानियों, वैज्ञानिक नज़रिया और अंधविश्वासों पर चर्चा की. विज्ञान सवाल पूछने कानाम है, विज्ञान ‘कैसे’ को समझने का नाम है. गौहर रज़ा के साथ हमने इन्हीं चीज़ोंको समझने की कोशिश की. आपके मन में भी विज्ञान और मिथक को लेकर कोई शंका है, तोदेखिए ये पूरा एपिसोड.