आज के दुनियादारी में बताएंगे कि नरम रुख़ रखने वाले राष्ट्राध्यक्षों पर डॉनल्डट्रंप का भद्दा बयान ये भी जानेंगे कि क्या ट्रंप की टीम में अंदरूनी फूट पैदा होगई है? क्या दुनिया ग्लोबल ट्रेड वॉर की तरफ़ बढ़ रही? भारत ने क्यों बंद किएबांग्लादेशी व्यापार के रास्ते? भारत-बांग्लादेश रिश्तों पर इसका क्या असर होगा?साथ ही इस बात की भी चर्चा करेंगे कि क्या रूस की ओर से लड़ रहे चीनी सैनिक?