किताबवाला: इंजीनियर से IPS और अब डीजीपी, अशोक कुमार के किताबी किस्से,जब चल गईं 3000 गोलियां!
हरियाणा के एक लड़के का इंजीनियर से आईपीएस और फिर डीजीपी बनने तक का सफ़र.
Advertisement
किताबवाला. एक शो जिसमें हर हफ़्ते होती है एक किताब और लल्लनटॉप करता है उस किताब पर बात. आज के वीकली एपिसोड की किताब है, राजकमल प्रकाशन से आई, “ख़ाकी में इंसान” जिसे लिखा है, सम्प्रति में उत्तराखंड के डीजीपी, अशोक कुमार ने. उनसे बातचीत की, हमारे साथी अभिनव पांडे ने. इसमें आपको मिलेंगे पुलिस महकमे के अंदरूनी चौचक क़िस्से, नब्बे के दशक का इलाहाबाद, हरियाणा के एक लड़के का इंजीनियर से आईपीएस और फिर डीजीपी बनने तक का सफ़र. 3000 गोलियों के एनकाउंटर समेत कई क़िस्से. खुद अशोक कुमार की ज़ुबानी उनके तीस बरस से अधिक के पुलिसिया विभाग के अनुभवों का निचोड़. देखिए वीडियो.