The Lallantop
Advertisement

दी लल्लनटॉप शो: CJI चंद्रचूड़ यूपी मदरसा एक्ट 2004 पर क्या बोले?

सुप्रीम कोर्ट के निर्णय का यूपी के मदरसों पर क्या असर पड़ेगा?

5 नवंबर 2024 (Published: 23:47 IST)
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
Advertisement

आज के दी लल्लनटॉप शो जानेंगे कि सबसे पहले जानेंगे कि सुप्रीम कोर्ट में CJI की अध्यक्षता वाली बेंच ने उत्तर प्रदेश के मदरसा एजुकेशन एक्ट को किन आधारों पर संवैधानिक ठहराया? और क्या है ये मदरसों से जुड़ा कानून, जो मुलायम सिंह यादव की सरकार के वक्त लाया गया, इस सोच के साथ कि मदरसों में अच्छी शिक्षा मिलेगी? सुप्रीम कोर्ट के निर्णय का यूपी के मदरसों पर क्या असर पड़ेगा? ये भी जानेंगे कि सुप्रीम कोर्ट के निर्णय पर यूपी सरकार के मंत्रियों का क्या सोचना है? फिर चलेंगे एक दूसरे केस की ओर. जिसमें आज फैसला हुआ कि सरकार को यदि सड़क बनवानी है, या कोई भी पब्लिक सर्विस का काम करना है, तो क्या सरकार उस काम के लिए मेरी और आपकी जमीन जायदाद का अधिग्रहण कर सकती है? फिर बात करेंगे CJI चंद्रचूड़ के बारे में. कल वो एक इंटरव्यू देने पहुंचे, और उनके बयानों पर सुबह से ही बहस क्यों हो रही है?
 

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement