तारीख: चाइनीज़ गेम Black Myth: Wukong और Journey To The West का इंडिया से क्या कनेक्शन है?
ये कहानी आधारित है 16 वीं शताब्दी में लिखे गए एक उपन्यास पर. जिसका नाम है - Journey To The West.
गेमिंग इंडस्ट्री में इन दिनों एक चाइनीज़ गेम ने तहलका मचाया हुआ है. Black Myth: Wukong नाम के एक वीडियो गेम ने रिकॉर्ड बना दिया है. रिलीज़ होने के पहले 3 दिन के अंदर ही इस गेम की 1 करोड़ प्रतियां बिक गई. तबसे लगातार ये गेम चर्चा का विषय बना हुआ है. किस बारे में है ये गेम? शॉर्ट में बताएं तो 'सन वुकोंग' यानी मंकी गॉड को एक चट्टान पर कैद कर लिया जाता है. आजाद होने के लिए उसे 6 चीजों की जरुरत है. 6 अवशेष- जो 6 इन्द्रियों से सम्बंधित हैं. आंख, नाक, जीभ, शरीर, और मस्तिष्क. ये अवशेष पाने के लिए उसे अलग अलग शक्तियों से लड़ना पड़ता है. ये कहानी आधारित है 16 वीं शताब्दी में लिखे गए एक उपन्यास पर. जिसका नाम है - जर्नी टू द वेस्ट. तो इस वीडियो में जानते हैं कि Black Myth: Wukong का इंडिया से क्या कनेक्शन है? कौन था वो साधु, जो भारत की यात्रा पर आया था? भारत आने के पीछे इस साधू का उद्देश्य क्या था? और उसके साथ आए चार मिथकीय जानवर कौन थे? पूरी कहानी जानने के लिए देखें तारीख का ये एपिसोड.