तारीख: भारत का हिस्सा हुआ करता था बर्मा, अलग कैसे हुआ?
Myanmar को पहले Burma के नाम से जाना जाता था. बर्मा पहले भारत का ही हिस्सा था. लेकिन फिर 1937 में अंग्रेजों ने इसे एक अलग ब्रिटिश कॉलोनी बना दी. इससे पहले अंग्रेजों ने बर्मा में चुनाव करवाया था. चुनाव में ज्यादातर लोगों ने भारत के साथ रहने के लिए वोट किया था. इसके बावजूद भी बर्मा को भारत से अलग क्यों किया गया?
9 अप्रैल 2024 (Published: 10:55 IST)