जनसंघ के फॉउन्डिंग मेंबर और प्रेसिडेंट रह चुके बलराज मधोक भले ही पकिस्तान मेंपैदा हुए लेकिन उन्होंने अपनी पूरी राजनीति भारत में की. इतने निडर कि एक बारउन्होंने भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को कांग्रेसी तक कह दियाथा. आज पॉलिटिकल किस्सों में इन्हीं के किस्से सुनेंगे और जानेंगे कि कैसे अटलबिहारी वाजपेयी इनका राजनीतिक करियर खा गए. देखिए वीडियो.