कंपोज़र और सिंगर अमित त्रिवेदी के साथ इस बार न्यूजरूम बैठकी लगी. उन्होंनेफिल्मों के लिए गाना गाने पर बात की. अमित ने अनुराग कश्यप के साथ काम करने, उड़तापंजाब, लुटेरा और काफिराना जैसे हिट गानों के पीछे की कहानी भी बताई. उन्होंनेपाकिस्तानी म्यूजिक इंडस्ट्री पर भी बड़ा दावा किया. सौरभ द्विवेदी को म्यूजिक काक्या नया ज्ञान दे गए अमित त्रिवेदी, जानने के लिए देखें पूरा इंटरव्यू.