बैठकी: भूमि पेडणेकर ने नई मूवी भक्षक, पैपरात्ज़ी कल्चर, सुशांत सिंह राजपूत पर क्या बता दिया!
भूमि पेडणेकर ने अपनी अपकमिंग क्राइम थ्रिलर मूवी भक्षक को लेकर बात की है. फिल्म स्कूल से शुरू हुए सफर से लेकर असिसटेंट कास्टिंग डायरेक्टर बनने और स्ट्रग्ल करते हुए बॉलीवुड एक्टर बनने की जर्नी पर बात की है.
Advertisement
दी लल्लनटॉप बैठकी के नए एपिसोड में इस बार साथ हैं एक्टर भूमि पेडणेकर. इस एपिसोड में भूमि ने अपनी अपकमिंग क्राइम थ्रिलर मूवी भक्षक को लेकर बात की है. साथ ही उन्होंने फिल्म स्कूल से लेकर असिसटेंट कास्टिंग डायरेक्टर बनने और स्ट्रग्ल करते हुए बॉलीवुड एक्टर बनने की अपनी लाइफ जर्नी पर भी बात की. भूमि ने अपने बचपन के दिनों, अपने पिता और परिवार के बारे में बात की. ये जानने के लिए कि उन्होंने अक्षय कुमार, शाहरुख खान, सुशांत सिंह राजपूत और उनकी आने वाली फिल्मों के बारे में क्या शेयर किया है, देखें पूरा वीडियो.