Bahraich Violence: हिंसा को कवर कर रहे पत्रकार का हाथ कैसे टूटा? पत्रकार ने लल्लनटॉप को क्या बताया?
लल्लनटॉप के विकास की बात हुई हिंसा के दौरान इसे कवर कर रहे पत्रकार रामबरन चौधरी से.
Advertisement
Bahraich में हुई हिंसा और आगज़नी की घटनाओं के बाद लल्लनटॉप की टीम ज़मीनी हालात जानने के लिए बहराइच पहुंची है. इस बीच लल्लनटॉप के विकास की बात हुई हिंसा के दौरान इसे कवर कर रहे पत्रकार रामबरन चौधरी से. बहराइच के पत्रकार ने लल्लनटॉप को कैमरे पर क्या बताया, जानने के लिए देखें बहराइच से लल्लनटॉप की ये ग्राउंड रिपोर्ट.