झारखंड के पूर्व सीएम और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष Babulal Marandi, दी लल्लनटॉप केशो 'जमघट' में इस बार के हमारे मेहमान हैं. इस बातचीत में उन्होंने तमाम मुद्दों परबात की. जिसमें BJP छोड़कर वापस बीजेपी ज्वाइन करने का फैसला, PM Modi और Amit Shahपर उनकी टिप्पणियां, पार्टी का अंदरूनी झगड़ा, आदिवासी समुदाय की मांग, स्थानीयताका मुद्दा, सरना धर्म कोड पर बीजेपी का स्टैंड और हेमंत सोरेन की ओर बीजेपी परकेंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग के आरोप, इस पर उन्होंने क्या कहा? जानने के लिएदेखिए पूरा इंटरव्यू