किताबी बातें(Kitabi Baatien) लल्लनटॉप का डेली शो है और ये किताबी बातों को 15वांएपिसोड है. आज के एपिसोड में हम बात करेंगे डॉ. आम्बेडकर की पत्नी सविता अंबेडकरद्वारा लिखी गई किताब 'बाबासाहेब: माई लाइफ विद डॉ. आम्बेडकर'. इस किताब कोप्रकाशित किया है पेंगुइन पब्लिकेशन ने. किताब में बाबासाहेब अंबेडकर के जीवन के कईअलग पहलुओं पर बात की गई है. जानने के लिए देखें वीडियो.