तारीख़. जिसमें हम सुनाते हैं उस तारीख़ से जुड़ी हुई भारत की ऐतिहासिक कहानियां. आज14 फरवरी है और आज की तारीख़ का सम्बन्ध है गुजरात सल्तनत के सुल्तान बहादुर शाह कीहत्या से. गुजरात की मुजफ्फरीद डायनेस्टी के सुल्तान महमूद शाह प्रथम की कहानी रोचकहै. इसलिए शुरुआत यहीं से. साल 1459 में महमूद शाह ने गुजरात सल्तनत की गद्दीसंभाली. उम्र थी सिर्फ 13 साल. इसके बाद महमूद ने जब चंपानेर और ‘गिरनार’ जूनागढ़ केकिलों को जीता. देखिए वीडियो.