जमघट में इस बार के हमारे मेहमान हैं मुंबई BJP के अध्यक्ष, बांद्रा पश्चिम सेविधायक और BCCI के कोषाध्यक्ष आशीष शेलार. इस बातचीत में उन्होंने उद्धव ठाकरे औरशरद पवार के आरोपों पर, लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र में बीजेपी के प्रदर्शन,बीएमसी चुनाव और मराठा आरक्षण, महाराष्ट्र विधासभा चुनाव समेत तमाम मुद्दों में बातकी. साथ ही सीएम पद की दावेदारी को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने क्या कहा, जाननेके लिए जमघट का पूरा एसिपोड देखिए अभी दी लल्लनटॉप ऐप पर.