गेस्ट इन दी न्यूजरूम: अनुभव सिन्हा ने अजय देवगन के साथ 'लड़ाई', शाहरुख के साथ काम करने और पीएम मोदी को लेकर क्या बताया?
Anubhav Sinha इस हफ़्ते के हमारे Guest in the Newsroom प्रोग्राम के मेहमान रहे. इस दौरान उन्होंने अपने फ़िल्मी करियर के साथ-साथ अपने राजनीतिक विचारों, पीएम मोदी और राहुल गांधी पर भी बात की.
गेस्ट इन दी न्यूजरूम में इस बार डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और स्क्रिप्ट राइटर अनुभव सिन्हा आए (Guest in the Newsroom Anubhav Sinha). उन्होंने शाहरुख के साथ रा-वन में काम करने, अजय देवगन से लड़ाई की खबरों और सलमान पर खुलकर बात की. उन्होंने मुल्क, अनेक, भीड़ और दस जैसी फिल्में बनाने के प्रोसेस पर भी बात की. तापसी के साथ थप्पड़ बनाने के बाद मिले रिएक्शन पर भी अनुभव सिन्हा ने खुलकर बात की. अपने राजनीतिक विचारों, पीएम मोदी और राहुल गांधी पर अनुभव सिन्हा ने सौरभ द्विवेदी को क्या बताया, जानने के लिए देखें पूरा इंटरव्यू.