अन्ना हजारे के नेतृत्व में में हो रहे आंदोलन से कई चेहरे चर्चा में आए. अरविंदकेजरीवाल, मनीष सिसोदिया, कुमार विश्वास, अखिल गोगोई वग़ैरह-वगैरह. लेकिन आज हमचर्चा करेंगे अखिल गोगोई की, जो 2 सालों से UAPA एक्ट के तहत जेल में बंद हैं.लेकिन अब गुवाहाटी हाई कोर्ट ने साफ कर दिया है कि सिविल नाफरमानी को UAPA केअंतर्गत अपराध नहीं माना जा सकता. इस टिप्पणी के साथ हाई कोर्ट ने अखिल गोगोई कोरिहा करने का आदेश भी दिया है. देखिए वीडियो.