गेस्ट इन द न्यूजरूम में आज के मेहमान हैं, देश के जाने माने ट्रॉमा सर्जन और AIIMSदिल्ली में प्रोफेसर, डॉ. अमित गुप्ता. डॉ गुप्ता ने कोरोना महामारी, MBBS, कॉलेजमें रैगिंग, डॉक्टरों की जिंदगी, समेत कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की. जानिएकबीर सिंह और मुन्नाभाई MBBS जैसी फिल्मों पर क्या बोले. डॉ. गुप्ता ने ये भी बतायाकि कैसे उन्होंने एक एक्सीडेंट के दौरान शरीर में घुसे सरियों को निकालने मेंकामयाबी हासिल की. और भी बहुत कुछ जानने के लिए पूरा वीडियो देखिए.