AIIMS रायबरेली में क्यों है डॉक्टर्स की कमी?
साल 2013 में रायबरेली एम्स के निर्माण का गैजेट नोटिफिकेशन आया था. 2018 में इस अस्पताल में OPD शुरू हुई. करीब 7 साल का समय पूरा हो चुका है, लेकिन देश का सबसे प्रतिष्ठित अस्पताल अभी डॉक्टरों का इंतजार कर रहा है.
किसी भी बड़े अस्पताल की बैकबोन होते हैं सीनियर रेज़िडेंट डॉक्टर (SRD). एम्स, रायबरेली में 200 SRD की पोस्ट सेंग्शन्ड हैं. लेकिन मौजूदा स्थिति में मात्र 37 SRD अस्पताल में कार्यरत हैं. यानी जिन डॉक्टर्स के सहारे अस्पताल चलता है, एम्स में उनकी 80 प्रतिशत से भी ज्यादा पोस्ट्स खाली हैं. क्या है पूरी ख़बर, जानने के लिए वीडियो देखिए.