AIIMS रायबरेली में क्यों है डॉक्टर्स की कमी?
साल 2013 में रायबरेली एम्स के निर्माण का गैजेट नोटिफिकेशन आया था. 2018 में इस अस्पताल में OPD शुरू हुई. करीब 7 साल का समय पूरा हो चुका है, लेकिन देश का सबसे प्रतिष्ठित अस्पताल अभी डॉक्टरों का इंतजार कर रहा है.
सौरभ
30 मार्च 2025 (Published: 15:09 IST)