तारीख: 100 साल में अफगानिस्तान की महिलाओं की जिंदगी कैसे बदली?
Afghanistan की Taliban सरकार ने हाल में महिलाओं के लिए नए कानून लागू किए हैं. स्कूल जाने, और नौकरी करने पर लगी पाबंदी के बाद अब महिलाओं के बोलने पर भी बंदिश लगा दी गई है. नए कानूनों के अनुसार पब्लिक में बोलना बैन है.
Advertisement
अफगानिस्तान की महिलाओं (Afghanistan) के लिए वक्त पीछे जा रहा है. पीछे जा रहा ही भी कहना सही नहीं है. क्योंकि असल में पीछे जाए तो कम से कम 20वीं सदी में अफगानिस्तान में महिलाओं की हालत इससे कहीं बेहतर थी. तालिबान से पहले कैसे थी अफगान महिलाओं की जिंदगी? जानने के लिए वीडियो देखें.