एसिड अटैक झेला, फिर बनीं डीएम
काजल ने लल्लनटॉप से बातचीत में अपनी कहानी बताई कि अटैक के बाद उन्हें किस तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ा.
Advertisement
काजल; एक लड़की जिसने एसिड अटैक झेला, अब उसे एक दिन के लिए उत्तर प्रदेश के मऊ जिले का डीएम बनाया गया है. काजल ने लल्लनटॉप से बातचीत में अपनी कहानी बताई कि अटैक के बाद उन्हें किस तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ा. इसके बाद काजल ने वापस से किस तरह जिंदगी शुरु की, जानने के लिए देखें, लल्लनटॉप की ये ग्राउंड रिपोर्ट.