स्मृति ईरानी दो दिन की सऊदी अरब यात्रा पर गई हुई थीं. इस दौरान उन्होंने भारत केहज यात्रियों को लेकर एक समझौता किया है. ये समझौता हज की सीटों के अलॉटमेंट कोलेकर हुआ है. आज के ‘आसान भाषा’ के एपिसोड में जानिए हज के बारे में. हज का इतिहासक्या है? भारत से हज जाने वालों को क्या करना पड़ता है? हज पर जाने वाले लोगों परसऊदी अरब कौन सी शर्तें लगाता है?