सोमवार 25 जुलाई को कांग्रेस के चार लोकसभा सांसदों मनिकम टैगोर, टी एन प्रतापन,ज्योतिमणि और राम्या हरिदास को निलंबित कर दिया गया. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला नेपूरे मानसून सत्र के लिए इन सांसदों को सस्पेंड किया है. इन चारों ने सदन कीकार्यवाही में बाधा डाली थी और इसी आरोप में इनका निलंबन हुआ. वहीं मंगलवार 26जुलाई को रिकॉर्ड 19 राज्यसभा सांसदों को निचले सदन से एक हफ्ते के लिए सस्पेंड करदिया गया. स्पीकर ओम बिरला पहले भी चेतावनी दे चुके थे कि सदन में तख्तियां(placards) लाने वाले सांसदों को सदन की कार्यवाही में भाग लेने की अनुमति नहीं दीजाएगी. बावजूद इसके, विपक्ष के सदस्यों ने बढ़ती कीमतों और ज़रूरी सामानों पर GSTलगाने पर चर्चा की मांग की और साथ ही तख्तियां लहराते हुए नारेबाजी की. कुछ सदस्यविरोध करते हुए, सदन के वेल में भी पहुंच गए. देखिए वीडियो.