The Lallantop
X
Advertisement

आसान भाषा में: Japan और ब्रिटेन में मंदी आई, भारत पर क्या असर होगा?

इससे हमारी और आपकी ज़िन्दगी पर क्या प्रभाव पड़ता है.

16 फ़रवरी 2024 (Updated: 5 मार्च 2024, 23:16 IST)
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
Advertisement

आपने अक्सर समाचार में या अखबारों में एक शब्द पढ़ा होगा, मंदी. अंग्रेजी में इसे ही रिसेशन कहा जाता है. मंदी क्या है? 
आप कभी अगर हल्के से मुस्कुराते हैं तो कहा जाता है कि आप मंद-मंद मुस्कुरा रहे हैं. इसी तरह अगर देश की अर्थव्यवस्था में गिरावट होने लगे तो कहा जाता है  कि मंदी आ रही है, या देश मंदी की तरफ बढ़ रहा है. पिछले दिनों दुनिया की 2 मजबूत अर्थव्यवस्थाओं, जापान और ब्रिटेन के मंदी की तरफ जाने की खबरें आईं. तो हमने सोचा की आसान भाषा में आपको समझाएं कि 
-मंदी क्या है? 
-इससे हमारी और आपकी ज़िन्दगी पर क्या प्रभाव पड़ता है
-इसके पीछे के कारण क्या है?
-और भारत में आर्थिक मंदी ने कब-कब दस्तक दी

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement