प्लास्टिक की बोतल खरीदो (20 रुपये की सेल वाली नहीं, अच्छी वाली) या फिर जूते,उसमें सफ़ेद पैकेट जरूर निकलते हैं. बचपन में मम्मी ने बता दिया था कि जहर है, तबसेकभी उसे छूकर भी नहीं देखा. बोतल को भी इस्तेमाल करने के पहले 3 बार खंगाल लेते हैंकि इसका पानी पीकर मर न जाएं. पैकेट पर लिखा भी होता है, 'DO NOT EAT'. अगर आपका भीबचपन और जवानी डर में बीत गए तो जान लो ये क्या होता है. इसको सिलिका जेल कहते हैं.चोरों को जिसमें बंद करते हैं वो वाली 'जेल' नहीं. Gel वाली जेल होती है. मगर सवालये कि ये होती क्या चीज है?सिलिका जेल असल में सिलिकॉन डाइऑक्साइड होती है. सिलिका जेल असल में सिलिकॉन डाइऑक्साइड होती है. अब ये क्या बला है? सिलिकॉन एकएलिमेंट होता है. तमाम तत्वों की तरह एक तत्व. किस्मत अच्छी हुई तो आप सोना हो सकतेहैं जिसके दाम इतने ज्यादा हैं. वरना आप लोहा हो सकते हैं जो दो दिन में मुर्चा खाजाता है. मगर सिलिकॉन की किस्मत अच्छी है. वो नकली ब्रेस्ट बनाने से लेकर जूतों केडब्बों में भरने के काम आ जाती है.तो सिलिका जेल रेत की तरह होती है. इसका काम है नमी सोखना. जैसे फोम होता है न,उसके अंदर पानी भर सकता है. वैसे ही सिलिका भी होता है. ये नमी सोख लेता है. औरकिसी डब्बे के अंदर इस तरह का छोटा सा पाउच भी डब्बे के अंदर की नमी को 40 फीसद तककम कर सकता है.बारिश के मौसम में कपड़े ठीक से सूख न पाएं तो बदबू आने लगती है. तो ये छोटे पाउचइसी नमी और उससे निकलने वाली गंध को ख़तम करते हैं.ये आपको अक्सर जूतों के डब्बों, बर्तनों या कपड़ों के डब्बों में दिखेगा. वजह ये किइन चीजों में नमी आ जाए तो बदबू आने लगती है. पता है दिनभर जूते पहनते हैं तो शामको पांव कैसे गंधाता है? या फिर बारिश के मौसम में कपड़े ठीक से सूख न पाएं तो बदबूआने लगती है. तो ये छोटे पाउच इसी नमी और उससे निकलने वाली गंध को ख़तम करते हैं.तो क्या ये जहर होता है?नहीं, सिलिका जेल जहर नहीं होता. फिर भी इसपर 'डू नॉट ईट' या 'थ्रो अवे' जैसी चीजेंलिखी होती हैं. क्योंकि जब विदेशों में इसका इस्तेमाल शुरू हुआ तो बच्चे इसे अक्सरखा जाते थे. इसे खाने से आप नहीं मरोगे. लेकिन गले में अटक गया तो मरने के फुल चांसहैं. इसलिए इसे खाने से मना किया जाता है.तो इसे फेंक दें?नहीं, जरूरी नहीं. इन छोटे पाउच को आप काम में ला सकते हैं. मान लो आपको कहीं जानाहै और चड्ढी नहीं सूखी है. तो आप ऐसे 10 पैकेट लें, और चड्ढी के साथ एयर-टाइट पैकेटमें बंद कर दें. आपके ट्रेवल करने के दौरान चड्ढी सूख जाएगी और गंध भी नहीं आएगी.इसी तरह चिप्स का पैकेट खोल चुके हों और ख़तम न कर पाए हों तो एक पाउच पैकेट के अंदरऊपर की ओर टेप से चिपका दें. चिप्स सीलेंगे नहीं.इसके अलावा इन्हें अलमारियों और जिम बैग में रख सकते हैं. सर्दियों के कपड़ों,कंबलों या फिर जूतों को पैक करते समय रख दें.इसके अलावा इन्हें अलमारियों और जिम बैग में रख सकते हैं. सर्दियों के कपड़ों,कंबलों या फिर जूतों को पैक करते समय रख दें. आप सामान में निकलने वाले पैकेट बचालें या फिर खरीद लें. आसानी से मार्केट में मिल जाते हैं. मगर खाएं नहीं. और बच्चोंसे दूर रखें.अगर नमक छिड़कने वाली शीशी में नमी से नमक गीला हो जाए तो उसमें डाल दें. और अगर फ़ोनपानी में गिर जाए तो ऐसे ढेर सारे पैकेट के साथ फ़ोन को पोंछकर किसी एयर-टाइट डब्बेमें बंद कर फोन को 10 घंटे छोड़ दें. ठीक हो जाएगा.