The Lallantop
Advertisement

दुनियादारी: अमेरिका में छात्रों ने इज़रायल के ख़िलाफ़ हंगामा क्यों किया?

अमेरिकी कॉलेजों में प्रोटेस्ट क्यों बढ़ा?

Advertisement
1 मई 2024
Updated: 1 मई 2024 22:52 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

30 अप्रैल 2024 की देर रात अमेरिका की कोलम्बिया यूनिवर्सिटी में पुलिस के सायरन बजने लगे. फिर पुलिस, कैंपस की इमारत के अंदर घुसी. और, प्रदर्शन कर रहे छात्रों को उठाकर अपने साथ ले गई. इस तरह कोलम्बिया के प्रोटेस्ट को फौरी तौर पर खत्म करा दिया. मगर कहानी कोलम्बिया तक ही सीमित नहीं है. प्रोटेस्ट पूरे अमेरिका के कॉलेजों में फैल चुका है. कोलम्बिया की कार्रवाई के बाद प्रोटेस्ट बढ़ने की आशंका बढ़ गई है. इसकी बानगी दिखनी शुरू हो गई है. कैलिफ़ोर्निया यूनिवर्सिटी में प्रोटेस्ट हिंसक हो गया. अमेरिका में ये बवाल उस वक़्त हो रहा है, जब राष्ट्रपति चुनाव की तारीख़ नज़दीक आती जा रही है. राष्ट्रपति जो बाइडन के लिए ये गले की हड्डी बन गया है. उन्हें फ़्रीडम ऑफ़ स्पीच का रक्षक भी बनना है. और, अराजकता फैलने से भी रोकना है.

तो, आज हम जानेंगे,
- अमेरिकी कॉलेजों में प्रोटेस्ट क्यों बढ़ा?
- इस अमेरिकी कॉलेजों में प्रोटेस्ट क्यों बढ़ा?
- और, इसका अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव पर क्या असर पड़ सकता है?

thumbnail

Advertisement

Advertisement