दुनियादारी: ईरान में बड़ा हमला, लेबनान में सर्जिकल स्ट्राइक, दुनियाभर में हड़कंप क्यों?
दोपहर के 03 बजे, पहला धमाका हुआ. 15 मिनट बाद एक और बम फटा. इसमें मरनेवालों की संख्या 95 तक पहुंच चुकी है.
Advertisement
03 जनवरी के दिन ईरान के केरमान में क़ासिम सुलेमानी की मज़ार पर हज़ारों लोग जमा हुए. अपने नेता की चौथी बरसी मनाने. जैसे ही दोपहर के 03 बजे, पहला धमाका हुआ. 15 मिनट बाद एक और बम फटा. इसमें मरनेवालों की संख्या 95 तक पहुंच चुकी है. 02 सौ से अधिक लोग घायल हैं. इसे पिछले 45 बरसों में ईरान में हुआ सबसे भीषण आतंकी हमला बताया जा रहा है. फिलहाल धमाके की असली वजह पता नहीं चली है. पहले कहा गया कि सुसाइड बॉम्बर ने ख़ुद को उड़ा लिया. फिर ख़बर चली कि अलग-अलग बैग्स में बम रखे गए थे.