पेट्रोल-डीजल की जो महंगाई नहीं दिखती, वो निकालने वाले WPI, CPI क्या हैं?
महंगाई दर क्या है?
Advertisement
थोक मूल्य सूचकांक या महंगाई दर पिछले 22 महीने के सबसे निचले स्तर पर आ गई है. ईमानदारी से बोलें तो ये भारी-भरकम शब्द बिलकुल नहीं पल्ले पड़े. जो पल्ले पड़ा वो था सिर्फ महंगाई. जिससे हम-आप रोजाना दो चार होते हैं. तो हमने भी ठानी कि आज इस थोक मूल्य सूचकांक के बारे में, इसका महंगाई से क्या लेना-देना? महंगाई दर क्या है? कैसे नापते हैं इसे? इस सब चीजों को जान ही लिया जाए, ताकि हमारा-आपका दोनों का फायदा हो जाए. देखिए वीडियो.