उत्तर प्रदेश का जिला है शामली. यहां एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई थी. आरोप है किइसकी कवरेज करने गए पत्रकार को जीआरपी पुलिस ने पीट दिया. पत्रकार को हिरासत मेंरखा. इस मामले में आरोपी जीआरपी एसएचओ राकेश कुमार और कॉन्स्टेबल संजय पवार कोसस्पेंड कर दिया गया है. पत्रकार के साथ इस तरह का व्यवहार करने वाला जीआरपी काथा. जानते हैं जीआरपी क्या होती है. रेलवे में जीआरपी के अलावा और कितनी तरह कीपुलिस काम करती है.आम तौर पर रेलवे में दो तरह की पुलिस काम करती है.1.गवर्नमेंट रेलवे पुलिस (जीआरपी)2. रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (आरपीएफ)आजादी से पहले प्राइवेट रेलवे का कॉन्सेप्ट था. रेलवे की सुरक्षा के लिए चौकीदाररखे जाते थे. जीआरपी को पैसा देकर रेलवे की सुरक्षा के लिए बुलाया जाता था. आजादीके बाद भी वही पुराना कॉन्सेप्ट चलता रहा लेकिन 1957 आरपीएफ एक्ट आया और रेलवेप्रोटेक्शन फोर्स बना. लेकिन इस दौरान जीआरपी का कॉन्सेप्ट भी चलता रहा. जैसेएयरपोर्ट पर सीआईएसएफ काम करती है उसी तरह रेलवे में आरपीएफ काम करती है.जीआरपी और आरपीएफ दोनों एजेंसियों के काम बंटे होते हैं. इनके अधिकार क्षेत्र भीअलग-अलग होते हैं. सबसे पहले जानते हैं जीआरपी के बारे में.# जीआरपीमुखिया: जीआरपी स्टेट पुलिस की ब्रांच है. रेलवे का मानना था कि रेलवे के तहत होनेवाले क्राइम को लेकर यात्रियों को थाने तक न जाना पड़े. इसकी जगह पुलिस थाने रेलवेके तहत आ जाएं. इसके बाद रेलवे स्टेशनों पर जीआरपी थाने बने. इसके लिए रेलवे जीआरपीको भुगतान भी करता है. यानी जीआरपी की जो ऑपरेशनल है उसका आधा हिस्सा राज्य सरकारतो आधा रेलवे देता है.बीच-बीच में ये भी मुद्दा उठता रहता है कि रेलवे जीआरपी को 50 प्रतिशत का भुगतानक्यों करे? क्योंकि लॉ एंड ऑर्डर बनाए रखना तो पुलिस का काम ही है. हर राज्य कीपुलिस अलग-अलग पैटर्न पर काम करती है. चूंकि जीआरपी स्टेट पुलिस का हिस्सा है,इसलिए इसके काम करने के तरीके में राज्यों के अनुसार अंतर आ जाता है.जीआरपी का काम रेलवे में होने वाले अपराध को रोकना है. (सांकेतिक फोटो)काम: रेलवे में जीआरपी का काम मुख्य रूप से लॉ एंड ऑर्डर यानी कानून व्यवस्था कोबनाए रखना है. इंडियन पीनल कोड (आईपीसी) के तहत जो क्राइम होते हैं उसे जीआरपीदेखती है. जनरल क्राइम जैसे ट्रेन में जहरखुरानी, चोरी, लूटपाट, हत्या की कोशिश इसतरह के जो भी अपराध हैं, जीआरपी हैंडल करती है. रेलवे स्टेशन और उसके एक किलोमीटरके आसपास का जो दायरा है, वह जीआरपी के तहत आता है. यानी इस दायरे में अगर कोईक्राइम होता है तो उसे जीआरपी देखेगी.अधिकार: जीआरपी आरोपी को गिरफ्तार कर सकती है. एफआईआर दर्ज कर सकती है. जीआरपी कुछगाड़ियों को एस्कॉर्ट करती है. यानी कुछ ट्रेनों में जीआरपी के जवान तैनात किए जातेहैं. जीआरपी के पोस्ट या थाने होते हैं. यूपी की बात करें यूपी जीआरपी 780 ट्रेनोंको एस्कॉर्ट करती है. यह 922 रेलवे स्टेशनों पर तैनात है.# आरपीएफमुखिया: आरपीएफ केंद्र सरकार के तहत आती है. रेल मंत्रालय के तहत काम करतीहै. इसका हेडक्वार्टर नई दिल्ली में है.काम: आरपीएफ का मुख्य काम रेलवे संपत्ति की सुरक्षा करना है. सबसे पहले आरपीएफ कोरेलवे की संपत्ति की सुरक्षा के लिए बनाया गया था. रेलवे प्रॉपर्टी की रखवाली करनाआरपीएफ का काम था. लेकिन ये हुआ कि ये कैसे हो सकता है कि आरपीएफ रेलवे की सुरक्षाकरेगा लेकिन रेल यात्रियों की नहीं, फिर इसमें बदलाव किया गया. 2003 में आरपीएफएक्ट में एमेंडमेंट किया गया. रेलवे एक्ट के तहत आरपीएफ एक्शन ले सकती है. एफआईआरदर्ज कर सकती है. जैसे अवैध वेंडर्स, चेन पुलिंग, शराब पीकर ट्रेन में चढ़ जानाजैसे मामलों में कार्रवाई कर सकती है.आरपीएफ रेलवे संपत्ति की सुरक्षा करती है. साथ ही यात्रियों की सुरक्षा कीजिम्मेदारी भी उसके कंधों पर है. (सांकेतिक फोटो)अधिकार: जीआरपी की तुलना में आरपीएफ के अधिकार सीमित होते हैं. लेकिन और अधिकारदेने की बात कही जा रही है. पहले की तुलना में अधिकार मिले भी हैं.हितों का टकराव: दोनों एजेंसियों में हितों का टकराव भी होता रहता है. मान लीजिए कीआरपीएफ ने ट्रेन में मोबाइल चोर को पकड़ा. और मोबाइल उसके मालिक को दे दिया, लेकिनआरपीएफ चोर को पकड़ कर जीआरपी थाने ले गई. अब इस बात पर बहस होती है कि चोरी हुआमोबाइल जिसका था उसे नहीं लौटाना चाहिए था. मोबाइल वापस देने के बाद केस रजिस्टरनहीं करेंगे. इस तरह के छोटे-छोटे टकराव होते रहते हैं.--------------------------------------------------------------------------------कौन हैं नृपेंद्र मिश्रा जो फिर से भारत के सबसे बड़े 'बड़े बाबू' बन गए हैं