आपने समुद्र तो देखा ही होगा. असल जिंदगी में न सही, फिल्मों में तो जरूर देखाहोगा. बड़ा सुकून मिलता है देखकर! लेकिन इन नजारों के पीछे भी कई खतरे छिपे होतेहै. समुद्र में उठती ऊंची-ठंडी लहरें आपकी जान भी ले सकती है, पर कैसे?कभी आपने लहरों का आकार देखने की कोशिश की है? अमूमन वो हॉरिजॉन्टल या वर्टिकलहोती है. इसके अलावा भी एक और आकार में लहरें उठती है, जोकि Square (चौकोर) होतीहै. ये सबसे खतरनाक समुद्री आपदाओं में से एक है.क्या होती है square wave?जैसा नाम सुनने पर ही लगता है, Square Wave का आकार चौकोर होता है. ये पानी की सतहमें चेस बोर्ड जैसे पैटर्न बनाती है. देखने पर ऐसा लगता है कि सतह पर ढेर सारे मेटलग्रिड तैर रहे हैं. ये एक ऐसी प्राकृतिक घटना है, जो हर जगह, हर समय नहीं देखने कोमिलती है. क्योंकि ये सिर्फ उन जगहों पर ही बन सकती है, जहां दो समुद्र आकर मिलतेहै.जी हां, इन चौकोर लहरों के बनने के लिए दोनों समुद्रों की लहरों का स्ट्रॉन्ग होनाकाफी जरूरी है. ये घटना जिस प्रक्रिया के कारण होता है, उसे Oceanography की भाषामें कहते हैं- Cross Sea.Cross Sea समुद्री सतह की ऐसी स्थिति है, जब दो Non-Parallel लहरें एक स्थान परआकार मिलती हैं. आपको लग रहा होगा कि ये तो दो नदियों के मिलने जैसा ही है. लेकिनCross Sea में सिर्फ लहरों के मिलने के अलावा भी बहुत कुछ होता है.ये लहरें अलग-अलग Weather System वाले इलाकों से आ रही होती हैं. मतलब कि दो तरफ सेआ रही इन लहरों का दाब, घनत्व, तापमान, गति सबकुछ अलग होता है. इस कारण जब येटकराती हैं, तो इससे बनने वाले Rip Current बहुत शक्तिशाली और बड़े होते हैं. येप्राकृतिक घटना बहुत कॉमन है, पर लहरों के काफी कमज़ोर होने के कारण या उचितपरिस्थिति न होने के कारण काफी छोटे और कमज़ोर बनते हैं, जो आसानी से दिखते नही हैं.कभी-कभार एक ही दिशा में बहती लहरों की सतह में भी ऐसे वर्गाकार पैटर्न बनते हैं.ऐसा होता है अचानक हवा की दिशा बदलने से. ये दूसरी दिशा की हवाएं कुछ लहरों कोमोड़कर Cross Sea बना देती हैं.दुनिया की इकलौती जगह, जहां देख सकते हैं ये नज़ारेऐसा नज़ारा आपको रोज़-रोज़ देखने को नहीं मिलेगा. क्योंकि ये हर दूसरे समुद्र तट परनहीं पाया जाता है. सिर्फ एक ही जगह है, जहां आप इन लहरों को बनते देख सकते हैं.Isle of Rhe. ये फ्रांस के पश्चिमी तटों में स्थित एक द्वीप है. लगभग 30.5 किलोमीटरलम्बा और 4.8 किलोमीटर चौड़ा ये द्वीप टूरिस्ट स्पॉट है, जहां ऊंचे लाइटहाउस,साफ़-सुथरे तट देखने लायक है. पर इसका मुख्य आकर्षण है पानी में बनने वाले SquareWave. इसकी तटों में दो समुद्रों से लहरें आकर मिलती है. यहां ऊंचे लाइटहाउस से आपSquare Wave आसानी से देख सकते हैं.दूसरे Cross Sea में नहीं पाया जाता हैSquare Wave एक Suitable Condition में ही बनते हैं. इस वजह से ही Isle of Rhe मेंइतने स्पष्ट Cross Sea बन पाते हैं. लेकिन वहां भी हर समय ऐसी लहरें नहीं उठतीं.-बहुत ज़रूरी है कि जो दो लहरें मिल रही हैं, वो अलग-अलग Weather Conditons से आनीचाहिए.-दोनों लहरों की दिशा के बीच का Angle अगर कम हो तो, तो लहरें सीधी ही दिखाई देंगी.तो जरूरी है कि लहरें तिरछे Angle में टकराएं.-Isle of Rhe के वायु और मौसम के पैटर्न Cross Sea में Square Wave बनने के लिएबिलकुल अनुकूल हैं.The isle of Rhe में दो समुद्रों की लहरें पड़ती हैं.कभी ऐसा कुछ दिखे तो पैर पकड़कर भाग लेंऊपर से काफी कूल दिखने वाले Square Wave दरअसल बहुत खतरनाक होते हैं. सतह के नीचेलहरों की धारा इतनी तीव्र होती है कि उसमें डुबकी लगाना, मतलब जान की बाज़ी लगानाहै. अगर आप ऐसी किसी Wave में फंस जाते हैं, तो आपके पास निकलने का कोई रास्तानहीं होता, क्योंकि ये चारों तरफ से आपको घेर लेती है. चक्रव्यूह के सामान. एकनॉर्मल इंसान दोनों लहरों की Tidal Force नहीं झेल सकता है. इंसान की मिनटों मेंजान जा सकती है.अगर आपके जीवन में कभी Isle of Rhe घूमने का संयोग बने, तो Weather Forecast देख करही जाएं. हो सकता है आपको ये शानदार नजारे देखने को मिल जाएं. अगर मिल जाएं, तो दूरसे ही तस्वीरें लें, क्योंकि कुछ चीजें दूर से ही अच्छी लगती हैं.--------------------------------------------------------------------------------ये स्टोरी हमारे साथ इंटर्नशिप कर रही गौतमी ने की है.--------------------------------------------------------------------------------वीडियो : तेल के कुओं वाला सऊदी अरब पानी का जुगाड़ इस तरीके से करता है