घटना दिल्ली की है. तारीख़- 8 जनवरी. 20 महीने की बच्ची धनिष्ठा घर की छत से नीचेगिर गई. परिवार वाले तुरंत लेकर अस्पताल भागे. गंगाराम हॉस्पिटल. बच्ची के सिर परकाफी चोट आई थी. 11 जनवरी को बच्ची को ब्रेन डेड घोषित कर दिया गया. हालांकि बच्चीके बाकी अंग अच्छे से काम कर रहे थे. परिवार वालों ने अंगदान करने का फैसला किया.20 महीने की बच्ची का अंगदान. एक बेहद मुश्किल फैसला. लेकिन इस फैसले ने पांच लोगोंकी ज़िंदगी को बेहतर बना दिया. धनिष्ठा के हार्ट, लिवर, दोनों किडनी और कॉर्नियांपांच अलग-अलग लोगों को प्रत्यारोपित किए गए. धनिष्ठा तो अब नहीं रही, लेकिन बहुतबड़ा काम कर गई. बात साफ है. फूंकने और दफ़न होने के अलावा भी ये जिस्म काम में लायाजा सकता है. इसीलिए हमने सोचा कि आपसे अंगदान की प्रक्रिया पर बात की जाए. चलिए,शुरू से शुरू करते हैं.अंगदान का मतलबकुछ लोग होते हैं, जिनके शरीर का कोई एक अंग ठीक ढंग से काम नहीं कर रहा होता है.इसकी वजह से पूरे शरीर पर, इसकी फंक्शनिंग पर असर पड़ रहा होता है. अब ये अंग इसहालत में भी नहीं है कि इलाज करके चंगा किया जा सके. अब फ़र्ज़ करिए कि किसी दूसरेइंसान के शरीर से ये अंग इस बीमार व्यक्ति के शरीर में लगा दिया जाए. तब तो येबिल्कुल सही हो जाएगा. बस इसी को कहते हैं अंगदान. Organ Donation.अंगदान कौन कर सकता हैलिविंग डोनर (जीवित दाता): 18 साल से ज़्यादा उम्र का कोई भी व्यक्ति अपनी इच्छा सेअंगदान कर सकता हैं. अब कॉमन सेंस है कि जीवित व्यक्ति अपना दिल निकालकर तो किसी कोदे नहीं देगा. लेकिन कुछ अंग ऐसे भी होते हैं, जो जीवित व्यक्ति दान कर सकता है.जैसे कि- आंख, किडनी, लिवर. क्योंकि इंसान का काम तो एक आंख और एक किडनी से भी चलसकता है. ऐसे में कई बार करीबियों के लिए एक आंख या एक किडनी को लोग दान कर देतेहैं. वहीं, लिवर का एक छोटा हिस्सा काटकर जरूरतमंद की बॉडी में ट्रांसप्लांट कियाजाता है. डेड डोनर (मृतक दाता): कोई भी व्यक्ति प्राकृतिक मृत्यु (ब्रेनस्टेम/कार्डियक) के बाद अपने अंगों को दान कर सकता है. इस कैटेगरी में ब्रेन डेडलोगों को भी शामिल किया जा सकता है. जैसा कि धनिष्ठा के केस में हुआ. ऐसा डोनरलिवर, किडनी, हार्ट, लंग्स, अग्नाशय जैसे अंग दान कर सकता है. बताते चलें कि शरीरके कुछ टिश्यूज़ जैसे कि हड्डी, त्वचा, कॉर्निया, हार्ट वॉल्व, रक्त वाहिकाओं,तंत्रिकाओं को भी दान किया जा सकता है.डोनर बनने के लिए क्या करेंयदि किसी ने अपनी मृत्यु से पहले ऑर्गन डोनेशन की विल लिखवाई है तो ऐसा करने के लिएउसे दो गवाहों की ज़रूरत होगी. उनमें से कोई भी एक व्यक्ति डोनर की मृत्यु के बादउसके अंगों को दान करने का अधिकार रखता है. यदि ऐसी कोई विल नहीं बनी है तो किसी कीमृत्यु के बाद नज़दीकी परिजन अंगदान का निर्णय ले सकते हैं. डोनर के अंतिम संस्कारमें (फिर चाहे वो किसी भी धर्म का हो) डोनेशन से कोई अंतर नहीं आता. भारत सरकार नेफ़रवरी, 1995 में ‘मानव अंग प्रत्यारोपण अधिनियम‘ पास किया था. जिसके अन्तर्गतअंगदान और मस्तिष्क मृत्यु को क़ानूनी वैधता प्रदान की गई है. लेकिन ‘मानव अंगप्रत्यारोपण अधिनियम 1994’ के अनुसार अंगों व टिशूज़ की बिक्री पूर्णत: प्रतिबंधितहै. और यदि ऐसा पाया जाता है तो दोषियों को दंड या/और जुर्माना देना होगा.ऑर्गन डोनेशन में पीछे है भारतऑर्गन डोनेशन के मामले में फ्रांस का उदाहरण बहुत बड़ा है. उन्होंने इसकी अहमियत कोसमझा और 1 जनवरी, 2017 को वहां एक कानून लाया गया. फ्रांस का हर नागरिक तब तकऑर्गन-डोनर है, जब तक कि वो अपने आप को इस लिस्ट से हटा न दे. इससे पहले लोगस्वेच्छा से अंगदान कर सकते थे. लेकिन 1 जनवरी, 2017 से वहां का हर एक बाशिंदा डोनरहै. अगर कोई नहीं चाहता कि उसके अंग दान किए जाएं तो वो अपने आप को डी-रजिस्टर करसकता है. अब बात भारत की. # अंगदान के क्षेत्र में देश में काम करने वाली सक्रियसंस्था ORGAN की एक रिपोर्ट के मुताबिक - स्पेन में हर दस लाख में से करीब 47 लोगअंगदान करते हैं. अमेरिका में करीब 32 लाख. वहीं हमारे भारत में हर दस लाख में सेकितने लोग अंगदान करते हैं? 0.8 लोग. # भारत का ऑर्गन डोनेशन रेट दुनिया में सबसेकम है. सबसे कम. # देश में हर साल करीब दो लाख किडनी, 50 हज़ार दिल और 50 हज़ारलिवर की ज़रूरत होती है. और अंगदान के ज़रिये हमारे पास आते कितने हैं? दो हज़ारसे भी कम किडनी. और एक हज़ार से भी कम दिल और लिवर. # देश में मृत लोगों में से एकफीसदी भी अंगदान नहीं करते. हालांकि धार्मिक कर्मकांडों में जकड़े हमारे समाज मेंइसे पूरी तरह स्वीकार्यता अब भी नहीं मिल पाई है. अंधविश्वास ही तमाम हैं. कि साबआंख दान कर दी तो अगले जन्म में बिना आंख के पैदा होंगे. देहदान करने से आत्माको शांति नहीं मिलती, वगैरह. अच्छा कुछ ग़लत जानकारियां भी हैं. जैसे कि- अंगदानकिया तो वो अंग निकालकर विकृत लाश वापस की जाती है. जबकि ऐसा बिल्कुल नहीं है.ज़रूरत का अंग निकालकर मृतक के शरीर को वापस सिलकर परिजनों को सौेंपा जाता है. मृतकके परिवारजन खुद उनका अंगदान क्या ही करेंगे, कई बार तो मृतक कंसेंट देकर मरा होताहै तब भी उसकी आख़िरी इच्छा को नकारते हुए उसका अंतिम संस्कार कर डालते हैं. अभीबहुत वक़्त लगेगा हमें ये समझने में कि शरीर को नष्ट करने की जगह उसे किसी के भलेके काम में ले आना मृतक के लिए सबसे अच्छी श्रद्धांजलि है.